बार-बार हो रही बारिश बन रही मुश्किल
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य किया जा रहा है। यमुना नदी के टूटे पुश्ते को ठीक करने के बाद जहां-जहां पानी जमा है उसे पम्प लगवाकर निकलवाया जा रहा है। कल पांच पम्प लगाए थे आज उनकी संख्या बढ़ाकर नौ कर दी गई है। ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में भी कई पम्प लगाकर पानी निकाला जा रहा है ताकि फिर से औद्योगिक क्षेत्र को पटरी पर लाया जा सके। एडीएफ वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्वत ने बताया कि काफी हद तक पानी निकाला जा चुका है। लेकिन बारिश के बाद से फिर से कई स्थानों पर पानी बढ़ गया था, जिन्हें पम्प की सहायता से निकाला जा रहा है। पहली प्राथमिकता पानी निकाल कर कामकाज को फिर से पटरी पर लाना है, उसके बाद बाकी के कामों को किया जाएगा। सबसे बडी दिक्कत यह सामने आ रही है कि पम्प से पानी तो निकाला जा रहा है लेकिन उस पानी को कहां फैंका जाए, ऐसे में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे कर वहां पानी डलवाया जा रहा है ताकि पानी जमीन के अन्दर चला जाए। पानी की निकासी ही फिलहाल बड़ी समस्या है, बार-बार बारिश होने से भी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि लगातार पानी निकाले जाने से स्थिति में सुधार हो रहा है। जिन क्षेत्रों में पानी कम हो गया हैं वहां लोग वापस लौटने लगे हैं। अंतोदय कार्ड धारकों को राशन आदि का वितरण भी कराया जा रहा है तो स्वास्थ्य विभाग भी वहां कैंप कर रहा है। एक दो दिन में स्थिति सामान्य होने की सम्भावना है।