महापौर करेंगी अध्यक्षता व जनरल वीके सिंह होंगे मुख्य अतिथि
ग़ाजिय़ाबाद (युग करवट)। महावीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरजिन्दर सिंह सूरी का 24वां शहीदी दिवस 9 नवम्बर को प्रात: दस बजे से कैप्टन सूरी पार्क, जी ब्लॉक शास्त्री नगर में मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए शहीद के पिता रिटायर्ड कर्नल टीपी सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुनीता दयाल करेंगी व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि होंगे तथा मेजर जनरल मनोज नटराजन कर्नल बिहार रेजीमेंट, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गोविंद सिंह चंदेल व हर्षा गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। श्री सिंह ने सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की है। एन्टी टैररिस्ट फ्रंट, एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन, स्थानीय पार्षद अमित त्यागी व आरडब्लूएजी ब्लॉक ने भी सभी से कार्यक्रम में रहने का अनुरोध किया है।