नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में 17 फरवरी से 5 मार्च तक सरस आजीविका मेला 2023 का आयोजन किया जायेगा। पे्रस वार्ता में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अपर सचिव चरनजीत, निदेशक राघवेन्द्र प्रताप तथा राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के अधिकारी चिरंजी लाल कटारिया ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा आयोजित सरस आजीविका मेला-2023 में ग्रामीण भारत की शिल्प कलाओं का मुख्य रूप् से प्रदर्शन किया जाएगा। इस उत्सव में नोएडा हाट में मौजूद करीब 26 राज्यों के 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, जो परंपरा, हस्तकला एवं ग्रामीण संस्कृति तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी है, इसके साथ ही 85 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेले में बच्चों खेलकूद व मनोरंजन के लिए भी संसाधन मौजूद रहेंगे।