नोएडा (युग करवट)। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय व राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा सेक्टर-33ए स्थित नोएडा हाट में सरस आजीविका मेला-2023 का आयोजन किया गया है। इस मेले में ग्रामीण भारत की शिल्प कलाओं का मुख्य रूप से प्रदर्शन किया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) के सहायक निदेशक चिरंजीलाल कटारिया ने बताया कि केंद्र सरकार के सरस आजीविका मेले का आयोजन प्रतिवर्ष देशभर के सभी राज्यों में किया जाता है। इसी कड़ी में नोएडा में यह तीसरा आयोजन है। उन्होंने बताया कि आगामी 5 मार्च तक चलने वाले इस उत्सव में करीब 27 राज्यों के 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार भाग ले रहें है।