पेड़ की डाल से लटक कर युवक ने की आत्महत्या
नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर- 63 क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त दिलीप पुत्र परमानंद सिंह निवासी मकनपुर इंदिरापुरम गाजियाबाद के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
—————————————————-
दो गर्भवती महिलाओं की संदिग्ध अवस्था में मौत
नोएडा (युग करवट)। थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्क्षर क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिला संगीता पत्नी बृजमोहन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर-39 छेत्र में रहने वाली आरती की प्रसव के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।