नोएडा (युग करवट)। जनपद गौतमबुद्धनगर में आज कोरोना वायरस से ग्रसित ११४ नए रोगी पाए गए है। इसी सीजन में पहली बार एक साथ इतने अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के अनुसार ओमीक्रान के नए वेरिएंट एक्सबीबी और लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आज १७२७ संदिग्ध रोगियों की नमूनों की जांच की।
इनमें से ११४ संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं २४ घंटे में ६९ रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या ३९६ हो गई है। १५ रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बाकी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। इस सीजन में अभी तक कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोविड-१९ प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।