नोएडा (युग करवट)। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आज से लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ हुआ। लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समिट का उद्घाटन करने के बाद नोएडा में स्थानीय स्तर पर निवेशकों को आकर्षित करने के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय निवेश कुंभ समारोह में जनपद स्तर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। वहीं लखनऊ में आज से 12 फरवरी तक आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा यमुना प्राधिकरण द्वारा स्टाल लगाकर निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 17.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में 34 सत्र आयोजित होंगे। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के शुभारंभ के दौरान स्थानीय स्तर पर इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, डीसीपी हरीश चन्द्र, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, महासचिव वीके सेठ, एमएसएमई के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नाहटा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली सहित उद्योगपति, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, समस्त विभाग के अधिकारीगण एवं छात्र उपस्थित रहे।