नोएडा (युग करवट)। गौतमबुद्ध नगर जिले के एक नगरपालिका और 5 नगर पंचायत में चुनाव लडऩे के लिए नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों की फार्मो की जांच आज हो रही है। तीनों तहसीलों पर उम्मीदवारों की लंबी लाइन सुबह से ही लगी हुई है। जनपद मे अध्यक्ष और सदस्यों के लिए 330 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जबकि सदस्य पद के लिए 117 ने पर्चा भरा है। इसी तरह नगर पंचायत दनकौर में अध्यक्ष पद के लिए 8 और सदस्य पद के लिए 37 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। नगर पंचायत बिलासपुर में अध्यक्ष पद के लिए 9 और सदस्य पदों के लिए 26 नामांकन दाखिल किए गए हैं। नगर पंचायत जेवर में अध्यक्ष पद के लिए 9 और सदस्यों के लिए 45 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत जहांगीरपुर में अध्यक्ष पद के लिए 20 और सदस्यों के लिए 32 नामांकन किए गए हैं।