नोएडा(युग करवट)। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों ने आवासीय भूखंड, अतिक्रमण, कम्यूनिटी सेंटर, डॉग शेल्टर व ग्राम विकास संबंधित एवं अन्य समस्याओं से सीईओ को अवगत कराया। जनसमस्याएं सुनने के बाद उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए है।