प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शासन ने पुलिस महकमे में बदलाव करते हुए तीन दर्जन से अधिक पीपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। इस क्रम में गाजियाबाद कमिश्नरेट में एडीसीपी क्राइम के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र सिंह को झांसी का एसपी सिटी और एडीसीपी प्रोटोकॉल सुभाषचंद्र गंगवार को मुरादाबाद का एसपी ट्रैफिक बनाया है। इसके अलावा ४७वीं वाहिनी पीएसी टॉस्टक फोर्स गाजियाबाद में उपसेनानायक पद पर तैनात रफीक अहमद को जहां ४४वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स मेरठ का उपसेनानायक बनाया है, वहीं उनके स्थान पर औरेया में एएसपी के पद पर तैनात शिष्यपाल को उपसेनानायक बनाकर ४७वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद भेजा है। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुर में तैनात डॉक्टर राजीव दीक्षित, एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात डॉ. हृदेश कठेरिया व बहराइच में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अशोक कुमार फस्र्ट को गौतमबुद्घनगर कमिश्नरेट में तैनात किया है। सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में आईपीएस व पीपीएस के स्थानांतरण की और लंबी लिस्ट आ सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि गाजियाबाद कमिश्नेरेट को जल्द ही डीसीपी, एडीसीपी व एसीपी स्तर के एक दर्जन से अधिकारी मिल सकते हैं।