नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नेहरू नगर स्टेडियम में तीन वर्ष पूर्व जीडीए द्वारा बनाए गए ओपन जिम को बंद कर दिया गया है। जीडीए ने जब इस जिम को ओपन किया उसके बाद सैंकडों लोग नियमित रूप से यहां आकर जिम का लाभ उठाते थे। लेकिन स्टेडियम की देखभाल का जिम्मा वीआई ग्रुप को सौंप दिया गया। आरोप है कि तब से ही इस ओपन जिम को बंद कर दिया गया और स्टेडियम में अवैधानिक निर्माण करके एक वातानुकूलित जिम किसी अन्य प्राइवेट व्यक्ति द्वारा निर्माण किया गया है।
जिम का प्रयोग करने पर उसमें शुल्क भी अधिक लगता है। प्राइवेट जिम चलाने के चक्कर में ओपन जिम को बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से आमजन को अब जिम का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही ओपन जिम में लगे उपकरण भी अब खराब होने लगे हैं। अधिवक्ता सत्यकेतू सिंह ने कहा कि जीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ओपन जिम पूरी तरह से कबाड में तब्दील हो जाएगा। अधिकारियों से इस मामले में सम्पर्क किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। अधिकारियों की इस लापरवाही से जहां सरकारी धनराशि का दुरुपयोग हो रहा है वहीं आम जन को भी मुश्किलें हो रही हैं।