युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सवालों का जवाब दिया। उन्होनें कहा कि राजनीति में हम लोग आए हैं। हम कोई साधु-संन्यासी नहीं हैं। पूजा अर्चना करने नहीं आए। हम चुनाव जीतने के लिए आए हैं। हम अच्छा काम करेंगे तो आगे जीतेंगे। जो काम अच्छा होगा, जनता फिर चुनेगी, हर पार्टी ऐसी है, इसलिए काम करते हैं, क्योंकि हम चुनकर आए हैं। साउथ के स्टेट में मुफ्त बिजली देते हैं, जबकि नुकसान कितना है. ये नहीं देखा जाता है.। इस साल 9 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं विपक्ष का कहना है कि चुनाव आते ही प्रोजेक्ट शुरू हो जाते हैं। इस पर गडकरी ने कहा कि कौन-सा ऐसा राज्य है, जहां रोड नहीं बन रहे हैं। पंजाब से लेकर हर जगह रोड बन रहे हैं।