प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आज घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिहानीगेट मार्किट में दो लोग नीली बत्ती लगी गाड़ी में पहुंचे। उसके बाद दोनों ने अपने नाम जावेद व सिद्घार्थ बताते हुए वहां व्यापार एवं दुकान करने वाले व्यापारियों को धमकाकर उनसे अवैध वसूली का प्रयास करना शुरू कर दिया। जिसके बाद दुकानदारों एवं व्यापारियों ने सिहानीगेट व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनुराग गर्ग के नेतृत्व में दोनों संदिग्ध लोगों को घेरकर न केवल हंगामा करना शुरू कर दिया बल्कि उक्त मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी। इस अपराधिक घटना के संदर्भ में व्यापारी नेता अनुराग गर्ग ने बताया नीली बत्ती लगी कार में आये दोनों संदिध व्यक्तियों में से जावेद ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताया। साथ ही उसने कारोबारियों को जेल भिजवाने व उनके ऊपर मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी भी दी। समाचार लिखे जाने तक व्यापारी हंगामा कर रहे थे। उधर जब इस सनसनीखेज अपराधिक घटना के संदर्भ में एसीपी कोतवाली आईपीएस निमिष दशरथ पाटिल से पूछा गया तो उनका कहना था कि भी तक ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।