नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भाजपा नेता नीरज सिंह ने पिलखुवा नवनिर्वाचित चेयरमैन विभू बंसल, सभासदों और खोड़ा सभासदों से दिल्ली आवास पर भेंट कर जीत की बधाई और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रदान की। नीरज सिंह से भेंट करने वालों में पिलखुवा चेयरमैन विभू बंसल, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, पार्षद रवि भाटी, पार्षद नीलम भारद्वाज, पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद अनिल तोमर, पार्षद धीरज अग्रवाल, प्रमोद राघव, पार्षद राजकुमार नागर, पार्षद नरेश भाटी, पार्षद वीनल दत्त, पार्षद संजय सिंह, पार्षद मदन राय, पार्षद शिल्पी चौधरी, सभासद राहुल राजौरिया, सभासद राधा लटवाल, सभासद सोनू जोशी, सभासद अशोक सिंह, सभासद गजेन्द्र नेगी, सभासद सीता चौहान आदि शामिल रहे।