नई दिल्ली (युग करवट)। सीएम नीतीश ने कहा- मैंने गलत बात नहीं बोली, लेकिन किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगता हूं। बिहार विधानसभा और विधान परिषद् में स्त्री शिक्षा के फायदे बताते समय शादी के बाद वाली बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मैंने कुछ गलत बात नहीं की, लेकिन किसी को ठेस पहुंची है तो माफी चाहता हूं। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं तो स्त्री शिक्षा के फायदे बता रहा था। बताया था कि कैसे लड़कियां पढ़-लिख गईं तो जन्मदर में कमी आयी। मैंने जो बात कही, वह सही थी। लेकिन, इसकी चूंकि निंदा की जा रही है और लोगों को लग रहा है कि मैंने गलत बात की या गलत तरीके से कहा है तो मैं माफी मांगता हूं। अपनी बात वापस लेता हूं।