आठ सौ कर्मिकों को दिया मतदान का प्रशिक्षण
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। गाजियाबाद में होने वाले नगर निकाय चुनाव में जिले के सरकारी कार्यालयों के अलावा बागपत, बुलंदशहर से भी कर्मिको को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया गया है। बागपत में भी गाजियाबाद में ड्यूटी करने वाले कर्मिकों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में बागपत के जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राजकमल यादव मौजूद रहे। वहीं गाजियाबाद के सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें मतदान कराने से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने कर्मिको को बताया कि उनके आने-जाने से लेकर मतदान केन्द्रों पर सभी प्रबंध किए गए हैं। सीडीओं ने कर्मिकों से कहा कि उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराना होगा, यह हर मतदान कर्मिक की जिम्मेदारी होगी। इसके बाद कर्मिकों को ईवीएम और बैलेट पेपर से किस प्रकार मतदान कराना है और किन-किन नियमों का पालन करना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। आठ सौ कर्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया है जिन्हें दो सत्रों में ट्रेनिंग दी जा रही है। इस अवसर पर बागपत सीडीओ एमएल व्यास, गाजियाबाद के डीपीआरओ प्रदीप द्विवेदी, डीआईओएस गाजियाबाद राकेश श्रीवास आदि मौजूद रहे।