गाजियाबाद (युग करवट)। साथी फाउंडेशन ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत साथी मेडीकैड के साथ काजीपुरा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। एमएमजी अस्पताल के डॉक्टर्स व पैरामेडिकल की टीम की निगरानी में इन्मैंटेक कॉलेज के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। शिविर में जांच के उपरांत मरीजों को दवाओं का भी वितरण किया गया। फांउडेशन की संस्थापिका काजल छिब्बर ने बताया कि समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाते हैं।