प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। फरवरी में इन्वेस्टर समिट का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उसमें कहा गया था कि गाजियाबाद जिले में करीब एक लाख करोड़ से अधिक रुपये का निवेश होगा। अब निवेश के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की कोशिश शुरू हो गई है। इसके लिए जीडीए में आज एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम एवं वीसी आरके सिंह ने की। इस बैठक में निवेशकों के निवेश के प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई है। इसकी समीक्षा की गई है कि कंपनी ने गाजियाबाद में निवेश के लिए कितने करोड़ का प्रस्ताव दिया था और कितने करोड़ रुपये का निवेश पहले चरण में किया जाएगा। निवेश करने वाली कंपनी को क्या सुविधा की दरकार है और उसने अपने स्तर से इसके लिए कितना कार्य कर लिया गया है।
प्रशासन से उसके कितनी मदद और चाहिए। इन सब की समीक्षा की गई है। इस बैठक में जीडीए के फाइनेंस, इंजीनियरिंग विभाग, प्रॉपर्टी विभाग आदि के भी अधिकारी मौजूद रहे है। इस बैठक में ही तय करने की कोशिश है कि कब तक शहर में निवेशक समिट के हिसाब से निवेश होना शुरू होगा।