जनरल बॉडी की बैठक में सर्वसहमति से हुआ पुलिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास
प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। ‘निवाड़ी पुलिस द्वारा पवन त्यागी नामक अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उन्हें जेल भेजे जाने के मामले में वकीलों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उक्त प्रकरण से अधिवक्तागण कितने नाराज हैं इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कई दिनों से वे हड़ताल पर हैं, वहीं कमिश्नरेट पुलिस की कार्यप्रणाली को बदलवाने के लिये पूरी तरह से आमादा वकील किसी भी हद तक जाने को तैयार दिखाई दे रहे हैं।Ó यह कहना है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र कौशिक व सचिव नितिन यादव का।
श्री कौशिक ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस सिस्टम की लचर कार्य प्रणाली को सुधरवाने के लिये वकीलों ने कई दिन से हड़ताल कर रखी है। अधिवक्ताओं ने मंगलवार व बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस मुख्यालय के समाने हापुड़ रोड पर घंटों तक विरोध प्रदर्शन भी किया था। श्री कौशिक ने बताया कि इस प्रकरण के विरोध में कल उनके आह्वान पर जनरल बॉडी की मीटिंग भी हुई थी। इस बैठक पर कमिश्नरेट पुलिस प्रणाली और अधिकारियों की मनमानी के विरोध में सर्वसहमति से निन्दा प्रस्ताव भी पास हुआ था। बैठक के दौरान पास हुए निंदा प्रस्ताव के तहत अधिवक्ताओं ने सीपी अजय कुमार मिश्रा से एसीपी मसूरी निमीष पाटिल को हटाने और एसओ निवाड़ी सुरेंद्र सिंह व एसआई गौरव कुमार सहित अधिवक्ता को प्रताडि़त करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करके उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की मांग भी की। इसके अलावा १०७-११६ और १५१ जैसी धाराओं का दुर्पोयोग करके आमजनों के अलावा वकीलों को प्रताडि़त करने और भ्रष्टïाचार को बढ़ावा देने वाले सिस्टम को दुरूस्त करने की मांग भी की गई।
श्री कौशिक ने बताया निवाड़ी प्रकरण के विरोध में बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को और अधिक मजबूती देने के लिए गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों की दोषपूर्ण प्रणाली के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट डालने की योजना बनाकर १३ सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। श्री कौशिक ने बताया कि इस कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर अय्यूब अली, सतपाल सिंह यादव, सत्यकेतु सिंह, भोपाल सिंह यादव, रणवीर सिंह डागर, अनिल पंडित, सुनिल दत्त त्यागी, शिव कुमार गुप्ता, मुनीश त्यागी, चंद्रकांत सिंह, मुनीश त्यागी, सुबोध त्यागी व संतोष कुमार आदि वरीष्ठ अधिवक्ता शामिल किये गये हैं। श्री कौशिक ने बताया कि निवाड़ी प्रकरण के विरोध में जहां वकील आज भी विद्यिक कार्य से विरक्त रहे, वहीं कमेटी आज सीपी अजय कुमार मिश्रा से भी वार्ता करेगी।