नोएडा (युग करवट)। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-64 स्थित एक निर्माणाधीन कंपनी में आज दोपहर को लेंटर डालने के लिए लगाई गई शटरिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। इस घटना में काम कर रहे 4 मजदूर घायल हो गए। थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि सेक्टर-64 में एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि लेंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई गई थी। आज दोपहर को आई बारिश के चलते शटरिंग भरभरा कर नीचे गिर गई। इस घटना में वहां पर काम कर रहे चार मजदूरों को चोट आई है। कुछ मजदूरों को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अगर पीडि़त इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी। वही आज आज दोपहर को आई तेज बारिश के चलते थाना फेस-3 क्षेत्र में एक बिजली का पोल सडक़ पर गिर गया। इस घटना के चलते काफी देर तक यातायात तथा बिजली आपूर्ति बाधित रही।