गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव के नाम वापसी के बाद आज निर्दलीय उम्मदीवारों को सिम्बल अलॉट किए गए। नगर निगम के मेयरपद पर चार निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड रही हैं। बाकी की प्रत्याशी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव मैदान में हैं। मेयर पद की निर्दलीय दावेदार नीतू त्यागी को शंख, बबीता डागर को पानी का नल, नीरज को टेबल फैन और जनधिकार पार्टी की पिंकी को गैस सिलेण्डर का सिम्बल अलॉट किया गया है।