नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आईएमएस डासना में परिवहन विभाग द्वारा कर्मयोग एवं सडक सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने छात्रों को कहा कि यातायात नियमों का पालन करना न सिर्फ आपकी जान बचाता है बल्कि दूसरों की भी जान बचती है। आए दिन होने वाले रोड एक्सीडेंट सबसे अधिक यातायात नियमों का पालन न करने की वजह है। जबकि विभाग के नियम इतने कडे नहीं है कि उसका पालन नहंी किया जाए। गाजियाबाद से सटे दिल्ली में प्रवेश करते ही लोग यातायात नियमों का पालन सख्ती से करते हैं लेकिन यूपी में प्रवेश करते ही यह नियम भूल जाते हैं। इसलिए कोई भी राज्य या जिला हो, वहां खुद से नियमों का पालन किया जाना चाहिए।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सडक दुर्घटनाएं रोकने के लिए लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। ब्लॉक स्पॉटों में सुधार लाया जा रहा है, लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विशेषकर हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
किसी एक घटना से सिर्फ एक व्यक्ति की जान नहीं जाती बल्कि पूरा परिवार उससे प्रभावित होता है। डीएम आरके सिंह ने कहा कि हर महीने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में जिले में होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर समीक्षा होती है। जहां-जहां जिस क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती हैं, उसकी जांच की जाती है और फिर उसमें सुधार लाया जाता है ताकि इन घटनाओं पर रोक लग सके। यातायात एसीपी रामानंद कुशवाहा ने इस दौरान ग्राफ के माध्यम से जिले में यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग से १०८ एम्बुलेंस की संख्या बढाने की मांग की। नियमों का पालन करने की अपील करते हुए पोस्टर प्रर्दशनी भी कॉलेज परिसर में लगाई गई। नुक्कड नाटक के जरिए छात्रों ने दिखाया कि नियमों का पालन न करना जीवन पर कितना भारी पड सकता है। इस दौरान सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, आईएमएस से डॉ.राकेश छारिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा ने किया।