नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। संजय नगर स्थित निट्रा संस्थान में १८ वां दीक्षांत और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एपेरल मेड, एप्स एवं होम फर्निशंग एसएससी सीईओ एवं महानिदेशक डॉ.रूपक वशिष्ठ, विशिष्टï अतिथि उद्यमी एवं निटरा प्रशासनिक परिषद सदस्य राजकुमार जैन, एरोनव इंडस्ट्री के सीईओ संदीप होरा, पशुपति स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स के संयुक्त एमडी विदित जैन, संस्थान के महानिदेशक डॉ.अरिन्दम बासु ने दीप प्रज्जवलित कर किया। दीक्षान्त समारोह में 130 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवमं मेडल वितरित किये गये। महानिदेशक डॉ.अरिन्दम बासु ने इस अवसर पर कहा कि वस्त्र एवं परिधान उद्योग में प्रशिक्षित कामगारों की आवश्यकता को देखते हुए निटरा ने लघुकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम 2002 में आरम्भ किये। तब से अब तक निटरा में 83 पूर्णसमय और 68 दूरस्थ प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा 3,300 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया और उन्हें रोजगार भी दिलाया है। निट्रा अध्यक्ष ने कहा कि 75 से ऽ अधिक अग्रणी वस्त्र एवं परिधान एक्सपोर्ट हाउसों, टेस्टिंग प्रयोगशालाओं और बाइंग हाउसों जैसे शाही एक्सपोट्र्स, ओरिएन्ट क्राफ्ट, आरिएन्ट फैशन्स, पर्ल एपेरल्स, मैट्रिक्स क्लोदिंग, मराल ओवरसीज, रैडनिक एक्सपोट्र्स, ब्लैकबेरीज, इंटरटेक, एसजीएस आदि ने निटरा के छात्रों का चयन किया।