प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम में उद्योग बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ सहित कई नगर निगम के तमाम अधिकारियों ने हिस्सा लिया। यह बैठक हर महीने होती है, लेकिन निकाय चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के चलते बैठक इस बार समय पर नहीं हो सकी थी। आज हुई बैठक में उद्योग बंधुओं को निगम ने बताया कि इंडस्ट्रीयल एरिया में क्या-क्या विकास कार्य होने जा रहे हैं। कितने विकास कार्य किस स्तर पर पूरे हो चुके हैं, कितने विकास कार्य अधूरे आदि रह चुके है और इन्हे पूरा करने में कितना वक्त लगेगा। साथ ही इस दौरान इंडस्ट्रीयल एरिया की टूटी सड़कों को बनाने, साफ-सफाई, पार्क में पौधारोपण आदि का भी मसला उद्योग बंधुओं की बैठक में उठाया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें तय समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाएगा।