प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम के निर्माण विभाग को पता नहीं कि डूंडाहेड़ा में पाइप लाइन डालने के लिए सडक़ किसने खोद डाली। दरअसल डूंडाहेड़ा में हाल ही में नगर निगम प्रशासन की ओर से कई लाख रुपये खर्च कर इंटरलॉकिंग लगाकर सडक़ बनाई गई थी जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। मगर जब से यह सडक़ बनी है उसे आए दिन खोद दिया जा रहा है। सडक़ को कभी कोई तो कभी कोई विभाग अपना कार्य करने के लिए खोद देता है। गत दिनों सडक़ बनने के कुछ दिन बाद ही पानी की पाइप लाइन डालने के लिए सडक़ एक ओर से जल निगम के ठेकेदार ने खोद डाली। किसी तरह से पूर्व में खोदी गई सडक़ को ठीक किया गया तो अब इसी सडक़ को दूसरी ओर से खोद दिया गया। अब किस विभाग ने किस कार्य के लिए सडक़ खोदी है यह न तो आम लोगों को पता है और न ही नगर निगम के निर्माण विभाग को इसकी जानकारी है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर अभी अवकाश पर हैं, क्योंकि उनके पिता का निधन हो गया था। मगर निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देशराज सिंह का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि डूंडाहेड़ा में किस विभाग की ओर से सडक़ खोदी गई है। उनका कहना है कि इसकी जानकारी हासिल कर कार्रवाई की जाएगी।