गाजियाबाद (युग करवट)। शालीमार गार्डन में नगर निगम के एक वाहन से पेट्रोल निकाल कर बेचने के वीडियों के मामले की जांच के आदेश दिए गए है। नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ के आदेश पर जांच के निर्देश नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ0 मिथिलेश कुमार ने दिए है। जांच हेल्थ विभाग के अधिकारी पवन कुमार को सौंपी गई है। वीडियो में एक नगर निगम की गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर एक निगम कर्मचारी प्राइवेट वैगनार में पेट्रोल निकाल कर डाल रहा है। कर्मचारी नगर निगम के हेल्थ विभाग में ड्राइवर पद पर तैनात बताया जाता है। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद से नगर निगम में यह चर्चा का विषय बन गया है। नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ0 मिथिलेश कुमार का कहना है कि इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट के मिलने के बाद ही इस मामले में अब नगर निगम अगला कदम उठाएगा। जांच के दौरान कर्मचारी की पहचान भी कर ली गई है। अब केवल वीडियो के आधार पर सत्यता की जांच होनी बाकी है।