गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम का पूरक बजट तैयार हो गया है। डीएम आरके सिंह का कहना है कि जल्दी ही इसकी स्वीकृति दी जाएगी। नगर निगम बोर्ड में पहले ही नए वित्तीय वर्ष का बजट पास हो चुका है, लेकिन इस बजट में थोड़ा संशोधन होना है। इसके लिए नगर निगम की ओर से एक पूरक बजट तैयार किया गया है। पूरक बजट का डेटा नगर निगम के एकाउंट विभाग की ओर से तैयार किया गया। इसके लिए पहले ही एक कमेटी बनी हुई है जिसके अध्यक्ष डीएम आरके सिंह हैं। इसके अलावा नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ और एडीएम प्रशासन रितु सुहास सदस्य के तौर पर है।
नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि नगर निगम की ओर से पूरक बजट तैयार कर लिया गया है। इस पूरक बजट को तैयार कर अनुमति के लिए जल्दी ही डीएम के पास भेजा गया है। दूसरी ओर डीएम आरके सिंह का कहना है कि नगर निगम की ओर से पूरक बजट तैयार किया गया है जो नए वित्तीय वर्ष के लिए तैयार हुआ है। अब इस पूरक बजट के डेटा की जांच की जा रही है। डेटा की जांच पूरी होने के बाद इस पूरक बजट को स्वीकृत किया जाएगा।