गाजियाबाद (युग करवट)। सफाई कर्मचारी नेता एवं विजयनगर जोन में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग में तैनात कर्मचारी बिजेन्द्र धींगान ने अपने ही विभागीय अधिकारी पर गंभीर लगाए। उनका कहना है कि अधिकारी ने उनसे दस हजार रुपये की मांग की है। उनका दावा है कि इस मामले में उन्होंने अपर नगर आयुक्त को संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायती पत्र दिया है। उनका दावा है कि जल्दी ही वह इस मामले में मेयर सुनीता दयाल को भी इस संबंध में शिकायत देंगे।
उनका कहना है कि वह विजयनगर जोन स्थित जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले विभाग में कार्य करते है। वह अपने कार्यालय में बैठे थे। आरोप है कि अधिकारी ने उन्हें अपने पास बुलाया और पैसे की मांग की।
इस मामले में बाद में धींगान की ओर से एक लिखित में शिकायत अपर नगर आयुक्त से की गई है। उनका कहना है कि वह इस मामले में मेयर सुनीता दयाल और को भी शिकायत देंगे। समाचार लिखने के दौरान इस मामले में मेयर सुनीता दयाल के यहां से पता किया गया। मगर वहां से बताया गया कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत उनके यहां नहीं पहुंची है।
वहीं एक अधिकारी पर लगे पैसे मांगने के आरोप को लेकर नगर निगम के अफसरों में भी खलबली मच गई है।