युग करवट ब्यूरो
नई दिल्ली। बाबा हरिदास नगर के मित्राऊं गांव में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले में दिल्ली की अदालत ने आरोपी साहिल गहलोत को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। साहिल की शादी की जानकारी मिलने के बाद निक्की और उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद साहिल ने निक्की से फोन करके कहा था कि आओ कार से घूमने चलते हैं। इसके बाद साहिल निक्की को लेकर कार से घूमने चला गया। जहां रास्ते में उसने निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं साहिल निक्की के शव को ड्राइवर के बगल वाली सीट पर रखकर 40 किमी तक दिल्ली की सडक़ों पर घुमाता रहा। दरअसल, वैलेंटाइन डे पर दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया।
पुलिस ने 26 साल के साहिल गहलोत को प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। निक्की के हत्या के चार दिन बाद इस वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस सूत्रों की मानें तो श्रद्धा वालकर की तरह निक्की यादव के प्रेमी साहिल गहलोत की योजना भी उसके शव को टुकड़े-टुकड़े कर बाहरी दिल्ली के इलाके में फेंक देने की थी।