प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम के वार्ड नंबर 51 में नारेबाजी करने के मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीएसपी की निवर्तमान पार्षद विमलादेवी के बेटे राहुल नागर को हिरासत में ले लिया। इसके बाद भी कुछ लोगों ने विवाद किया, लेकिन अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से स्थिति को संभाला। वार्ड-51 लाइनपार में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है और काफी लोग वोट डाल रहे थे, लेकिन इसी बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद होने के बाद निवर्तमान बीएसपी पार्षद विमला देवी के बेटे राहुल नागर अपने साथियोंं के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचे। मतदान केन्द्र पर पहले से ही काफी लोग मतदान करने के लिए खड़े हुए थे और इसी बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोप है कि राहुल नागर ने काफी देर तक नारेबाजी की। इसकी सूचना पाकर मतदान केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका, लेकिन वह फिर भी नारेबाजी करते रहे। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने नागर को हिरासत में ले लिया।