गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नामांकन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से फुल प्रूफ बनाया गया है। एडिशनसल सीपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि नामांकन स्थलों पर शांति व्यवस्था में विघ्न ना पड़े इसको लेकर सुरक्षा कवच तैयार किया है। दिनेश कुमार ने बताया कि नामांकन करने के लिये कलेक्टे्रट, एमबी गल्र्स और तहसील जैसे कई नामांकन स्थलों पर भारी पुलिस तैनात की गई हैं। इस क्रम में संबंधित सर्किल के एसीपी की अगुवाई में छह निरीक्षक, पंद्रह उपनिरीक्षक और पांच दर्जन सीपी, एचसीपी की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर व खोड़ा नगर पालिका परिषद और निवाड़ी, पतला, फरीदनगर व डासना आदि नगर पंचायत के नामांकन स्थलों पर भी इसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है।