लखनऊ। गुडवर्क के चक्कर में राजधानी पुलिस अपनी किरकिरी कराने से भी नहीं चूकती। इसके चलते ही धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किशोर की पहचान पुलिस कमिश्नर के फेसबुक पोस्ट से उजागर कर दी। नाबालिग की पहचान उजागर करने के मामले को पॉक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश विजेंद्र त्रिपाठी ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर समेत गाज़ीपुर व गुडंबा थाने के नौ पुलिस कर्मियों को बतौर आरोपी कोर्ट में तलब करते हुए समन जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।