गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी के पुश्ता क्षेत्र में नशे में धुत होकर कार चला रहे युवक ने एक पत्रकार की कार में टक्कर मार दी।
इस हादसे में जहां पत्रकार यशपाल कसाना चोटिल हो गये, वहीं उनकी कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस संदर्भ में एसीपी लोनी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।