नोएडा (युग करवट)। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि दिल्ली के चंद्र विहार कॉलोनी में रहने वाले सर्वजीत सिंह ने थाना सेक्टर-113 में बीती रात को शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उनका भाई इंद्रजीत सिंह 45 वर्ष शराब के नशे के आदी थे। शराब के नशा छुड़ाने के लिए उन्होंने उन्हें सेक्टर-112 में स्थित विश्राम फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया।
उन्होंने बताया कि पीडि़त के अनुसार 7 मार्च को वह अपनी मां के साथ अपने भाई से मिलने सेक्टर-112 गए तब वह ठीक थे। 9 मार्च को नशा मुक्ति केंद्र के संचालक अभिषेक ने उन्हें फोन किया तथा कहा कि आपके भाई को मिर्गी का दौरा पड़ा है, और उनकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने उनके भाई के शव को उनके दिल्ली स्थित घर भेजा। जब उन्होंने शव को देखा तो सिर में चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि उन्हें शक है कि उसके भाई की नशा मुक्ति केंद्र के संचालक द्वारा हत्या की गई है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत के आधार पर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक खिलाफ हत्या की धारा मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य लोगों से बातचीत कर तथा सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना की जांच कर रही है है।