गाजियाबाद (युग करवट)। नव निर्वाचित मेयर सुनीता दयाल के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से कल सरकारी गाड़ी भेजी गई थी, लेकिन मेयर ने उसे वापिस लौटा दिया। मेयर के यह तेवर देख नगर निगम के कई अधिकारी अब सहम गए हैं। माना जा रहा है कि सरकारी गाड़ी नई मेयर शपथ समारोह के बाद ही लेंगी। नव निर्वाचित मेयर सुनीता दयाल पहले से ही कडक़ मिजाज की बीजेपी नेता मानी जाती हैं। जिस तरह से मेयर ने निगम की सरकारी गाड़ी वापिस लौटाई है उससे लगता है कि वह निगम को लेकर अभी से काफी फूंक फूंककर कदम उठा रही हैं। यह भी माना जा रहा है कि सुनीता दयाल अभी नगर निगम में नई हैं। सबसे पहले उन्हें नगर निगम को समझना है। हालांकि, काफी बैकग्राउंड उन्हें मिल चुका है और काफी जानकारी वह हासिल करने की कोशिश में लगी हुई हैं। यही कारण है कि अभी वह काफी सोच समझ कर कदम उठा रही है। जिस तरह रविवार को मेयर ने निगम की सरकारी गाड़ी को लौटाया है उससे तो यही लगता है कि नव निर्वाचित मेयर नगर निगम प्रशासन को काफी सावधानी से ले रही हैं।