गाजियाबाद (युग करवट)। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर में हुई नवविवाहिता की हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने पहले तो अपनी पुत्री की ससुराल में हंगामा किया और फिर लोनी बॉर्डर के सामने मृतका के शव को रखकर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। इस मामले की सूचना मिलते ही एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर पहले तो शांत किया और फिर तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवाकर इस प्रकरण की जांच शुरू करवा दी।