नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जिले के नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने आज चार्ज सम्भाला। रविवार को शासन द्वारा आईएएस के तबादले किए गए थे। जिसमें पूर्व में तैनात आईएएस विक्रमादित्य सिंह मलिक को गाजियाबाद का नगरायुक्त तैनात किया गया था तो वहीं २०२० बैच के आईएएस अधिकारी अभिनव गोपाल का तबादला गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी पद पर किया गया। तबादले के उपरांत आईएएस अभिनव गोपाल ने आज अपना चार्ज लिया। नवनियुक्त अधिकारी ने डीएम आरके सिंह से मुलाकात करने के बाद सीडीओ पद का चार्ज लिया। इससे पूर्व अभिनव गोपाल कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे हैं। तो वहीं प्रोबेशन काल के दौरान वह सम्भल में भी तैनात रहे हैं। बतौर सीडीओ उनकी यह पहली पोस्टिंग है।