गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव की निगरानी के लिए आयोग ने चुनावी प्रेक्षक तैनात किए थे, लेकिन अब उनमें फेरबदल किया गया है। जिले में चुनावी प्रेक्षक के रूप में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं उद्योग विभाग नरेन्द्र भूषण को तैनात किया गया है। जबकि, उनसे पहले यूपीसीडा सीईओ आईएएस मयूर माहेश्वरी को प्रेक्षक बनाया गया था। इसके अलावा अपर आयुक्त प्रयागराज पुष्पराज सिंह दूसरे प्रेक्षक के रूप में तैनात रहेंगे। आज यह प्रेक्षक गाजियाबाद में पहुुंच जाएंगे जो चुनाव सम्पन्न कराने तक मौजूद रहेंगे।