अशोक गहलोत के न आने पर बोले पीएम
नई दिल्ली (युग करवट) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जोधपुर दौरे पर हैं। उन्होंने यहां पांच हजार से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में ऐसा कोई त्योहार नहीं है जब पत्थरबाजी न होती हो। लेकिन, ये सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली सरकार ने युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया है। भाजपा सरकार बनने के बाद इस माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आपके वोट की ताकत से राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। इससे राजस्थान पर्यटन में नंबर वन बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम से मुख्यमंत्री गहलोत गायब थे। क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं उनसे कहता हूं कि आप अब आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।
खुली जीप में सवार होकर पीएम मोदी सभा स्थल पर पहुंच गए हैं। मंच पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कुछ देर में पीएम आमसभा को संबोधित करेंगे।