गाजियाबाद। मेयर सुनीता दयाल का कहना है कि नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग लापरवाही कर रहा है। जो गाडिय़ां खरदी गईं हैं उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है। बार बार कहने के बाद भी कूड़ा पूरी तरह से नहीं उठाया जाता। कुछ पूछने पर स्वास्थ्य विभाग जवाब नहीं देता। मेयर सुनीता दयाल ने कहा कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में अनियमितताओं को लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखेंगी।