गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम में नियम-कानून की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जाती हैं इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिल रही है। नगर निगम के उद्यान विभाग में एक नॉन तकनीकी कर्मचारी कार्यवाहक अवर अभियंता के पद पर तैनात कर दिया गया। साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए एमबी भरकर जमा करने की भी पॉवर दी गई है। इस प्रकरण को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ भी संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। नगर निगम के उद्यान विभाग में नियमों को ताक पर रखकर एक कर्मचारी से जूनियर इंजीनियर का कार्य लिया जा रहा है। दिनेश चंद्र शर्मा नाम के इस कर्मचारी को पहले उद्यान विभाग का बाबू पद पर तैनात थे। अब इसी जूनियर इंजीनियर को को बड़े बाबू पद पर प्रमोशन कर दिया गया है। निगम में तैनात एक अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि किसी भी बाबू से अवर अभियंता का कार्य नहीं लिया जा सकता है। अवर अभियंता पद एक टेक्नीकल पद है जिसके लिए संघ लोकसेवा आयोग की ओर से भर्ती होने के बाद ही तैनाती की जाती है। मगर, उद्यान विभाग ने इस नियम को भी तोड़ दिया है। इस प्रकरण में अगर शिकायत हुई तो बाबू को अवर अभियंता का कार्यभार देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।