नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भाजपा में लोनी, निवाड़ी, पतला, फरीदनगर आदि सीटों को लेकर प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया गया है। सबसे ज्यादा कशमकश नगर निगम मेयर, मुरादनगर और खोड़ा के चेयरमैन पद को लेकर है। गाजियाबाद नगर निगम के मेयर व पार्षद, खोड़ा व मुरादनगर पालिका के चेयरमैन व सभासद पद के लिए प्रत्याशियों पर आज कोर कमेटी मंथन कर रही है। मंगलवार को भी कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने पर मंथन किया था। आज दोपहर बाद फिर से इन तीन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे। बैठक में कोर कमेटी के सदस्यों के अलावा अन्य किसी के प्रवेश पर रोक रहेगी। कमेटी में क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, प्रभारी मंत्री असीम अरूण, गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, चारों महानगर महामंत्री और क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। उक्त सभी तीन क्षेत्रों के लिए टिकट के दावेदारों पर चर्चा करेंगे।