गाजियाबाद(युग करवट)। नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट एक बार फिर से शुरू हो गई है। कांग्रेस की महानगर कमेटी ने भी एक बार फिर से नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने कहा है कि पार्टी के टिकट के लिए महापौर और पार्षद पदों के आवेदन करने वालों के लिए पार्टी कार्यालय के दरवाजे चौबीस घंटे खुले रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया कि पूर्व में चली नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया के तहत महानगर कांग्रेस कमेटी के पास विभिन्न वार्डों के लिए 300 से अधिक आवेदन आए थे। वर्तमान में एक बार फिर से नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो रही हैं और कांग्रेस पार्टी इन चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा है कि पार्टी सभी 100 वार्डों पर मजबूत और जिम्मेदार कैंडिडेट चुनाव मैदान में उतारेगी। इसके लिए एक बार फिर से महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोकेश चौधरी ने कहा है कि विभिन्न वार्डों के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके सभी आवेदकों की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। उन्होंने नए सिरे से आवेदन करने वालों को भी पार्टी कार्यालय पर आमंत्रित किया गया है। महानगर अध्यक्ष का कहना है कि शहर के सभी 100 वार्डों में से किसी के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। महानगर कार्यालय पर उनके प्रतिनिधि सभी वार्डों के लिए आवेदन करने वालों के लिए उपलब्ध रहेंगे। लोकेश चौधरी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी इस बार महापौर और 100 वार्डों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। इस बार सबसे बेहतर परिणाम कांग्रेस पार्टी के लिए नगर निगम चुनाव में आएंगे।