गाजियाबाद (युग करवट)। नगरायुक्त विक्रमादित्य मलिक ने आज निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवथा में खामी पकड़ी। इस मामले में जेडएसओ सहित तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस बताया वहीं दूसरी ओर कार्रवाई करते हुए नगरायुक्त ने वार्ड-9 के सफाई नायक जयप्रकाश और वार्ड-17 के सफाई नायक श्याम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।