प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक सात नवंबर को होने जा रही है। इसके लिए मेयर सुनीता दयाल की ओर से एक पत्र नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक को भेजा गया है। मेयर ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाने के लिए कहा है। इसके साथ ही कार्यकारिणी की बैठक करने के लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक अगर सात नवंबर को होती है तो यह नए बोर्ड की तीसरी कार्यकारिणी की बैठक होगी। इससे पहले एक सामान्य और दूसरी विशेष कार्यकारिणी की बैठक हो चुकी है। हालांकि अभी तक बोर्ड की बैठक केवल एक हुई है।
कार्यकारिणी की बैठक को लेकर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे है। हालांकि अभी यह स्पष्टï नहीं है कि कार्यकारिणी की बैठक में अभी क्या क्या विशेष प्रस्ताव पेश होने जा रहे है। निगम के एक अधिकारी का कहना है कि मेयर की ओर से सात नवंबर को कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का प्रस्ताव मिला है। इसी के बाद ही सभी विभागों से कार्यकारिणी में पेश करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों के अंदर प्रस्तावों का एजैंडा तैयार कर दिया जाएगा।