प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। प्रति वर्ष नगर निगम मेरठ रोड तिराहे के पास स्थित साईं उपवन में कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। आज इसका लोकार्पण महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्षद और कई संस्थाओं के सदस्यों के अलावा कांवड़ सेवा शिविर समिति के अध्यक्ष मयूर गिरधर भी मौजूद रहे। कांवड़ सेवा शिविर के लोकार्पण से पहले महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त ने साईं मंदिर और वहां स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ ने कांवड़ सेवा भी की। इस मौके पर कांवडिय़ों को खाना, पानी आदि परोसा। इस दौरान कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन करने वाली समिति के बाकी सदस्यों में निगम कर्मचारी चौब सिंह, विनोद त्यागी, सुधीर त्यागी, कुलदीप शर्मा, पूर्ण शर्मा आदि मौजूद रहे।
महापौर का पैर फिसला
महापौर का मंदिर की सीढी चढ़ते पैर फिसल गया, हालांकि उन्हें चोट नहीं आई। साईं मंदिर में सीढ़ी पर चढ़ते महापौर का पैर फिसला। हालंाकि उनके साथ चल रहे कुछ पार्षदों ने उन्हें संभाल लिया।