नवनिर्वाचित मेयरों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
लखनऊ (युग करवट)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात नव निर्वाचित महापौर से अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले सभी महापौरों को जीत की शुभकामनाएं दीं और उन्हें पीएम मोदी के विजन ‘आत्मनिर्भर भारत’ की तर्ज पर अपने-अपने नगर निगमों को भी आत्मनिर्भर बनाने का सुझाव दिया। सीएम योगी ने नगर निगमों की आय बढ़ाने से लेकर क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण के साथ ही जनप्रतिनिधियों के समर्थन के साथ सभी मेयरों को नगर निगमों की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उपस्थित सभी नवनिर्वाचित महापौरों ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया। सीएम ने कहा कि विकास ही सफलता का माध्यम है, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है। विकास के जरिये आप परिवर्तन लाइये। आप सभी कार्यों में मानक और गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखें। सीएम ने कहा कि प्राथमिकता बनाकर कार्य करें जिससे हर वार्ड का समुचित विकास होगा। सीएम ने सीएसआर के पैसे से जनता से जुड़े कई बेहतर कार्य करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने महापौरों को कुछ अच्छा और कुछ नया करने का सुझाव दिया। साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण के प्रति सक्रिय और सजग रहने को कहा। इसके अलावा सीएम योगी ने अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य को प्राथमिकता पर रखने के साथ ही कूड़ा प्रबंधन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट और स्ट्रीट लाइट को भी तरजीह देने को कहा। इसके अलावा नगरीय इलाकों में आवारा कुत्तों की समस्याओं के निराकरण व गोवंश को भी प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए। सेफ सिटी के लिए मुख्यमंत्री ने जोर दिया। सीएम ने बरसात से पहले नालों की सफाई और प्लास्टिक पर अंकुश लगाने को भी कहा। सीएम से मुलाकात करने वाले महापौर में गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल, झांसी के बिहारी लाल, अलीगढ़ के प्रशांत सिंघल, मेरठ के हरिकांत अहलूवालिया, शाहजहांपुर की अर्चना वर्मा, मुरादाबाद के विनोद अग्रवाल, और आगरा की हेमलता दिवाकर सम्मिलित रहीं।