प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने आज वसुंधरा जोन में साफ सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही हेल्थ विभाग की टीम को मंगाकर वहां एंटीलार्वा अभियान शुरू कराया गया। इसके अलावा नगर आयुक्त ने वसुंधरा एरिया में स्पेशल सफाई अभियान का भी जायजा लिया। नए नगर आयुक्त मलिक अभी तक मेन सिटी एरिया में ही साफ सफाई अभियान का जायजा ले रहे थे। अब नगर आयुक्त को जैसे ही वसुंधरा एरिया में साफ सफाई को लेकर शिकायत मिली तुरंत ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर वहां की स्थिति को देखा। नगर आयुक्त ने वसुंधरा के पास से होकर जा रही हिंडन कैनाल रोड के निकट की सडक़ पर साफ सफाई का जायजा लिया। इस मौके पर साफ सफाई ठीक पाई गई। नगर आयुक्त ने मौके पर ही मिले सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सफाई के बाद एकत्र कूड़ें को नगर निगम प्रशासन तुरंत उठाने का कार्य करे। इसके अलावा नगर आयुक्त ने वसुंधरा कॉलोनी में कई सेक्टर में निरीक्षण किया। मौके पर ही नगर आयुक्त ने नाली में मिले कचरे को देखा। मौके पर ही नगर आयुक्त ने कर्मचारी को बुलाकर कॉलोनी की प्रत्येक गली में एंटी लार्वा दवा का छिडक़ांव करने को कहा।