प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। विकलांग विधवा सेवा समिति की अगुवाई में बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों ने नगर निगम पर धरना दिया। नगर आयुक्त नितिन गौड़ को जैसे ही पता चला कि दिव्यांगजन धरने पर बैठे है। तुरंत ही नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे।
दिव्यांगजनों का कहना था कि वह कई बार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं मगर इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर नगर आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाया और उनकी जमकर क्लास ली। समिति के जिला अध्यक्ष राजकुमार की ओर से एक ज्ञापन भी नगर निगम को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम रोजगार के लिए सामान्य लोगों को रोजगार के लिए खोखों का आवंटन कर रहा है। मगर नगर निगम दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ज्ञापन देने वालों में सुरेश चौहान, असरफ, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।