प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने ‘सेल्फी विद सफाई मित्र’ कार्यक्रम की आज शुरूआत की है। उन्होंने ने इसके लिए एक महिला और एक पुरुष सफाई मित्र के साथ सेल्फी लेकर इसकी इसका उद्घाटन किया। इस दौरान नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ. मिथिलेश कुमार आदि अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ाने, उनमें सफाई के प्रति उत्साह और उनके सम्मान के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वह भी सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेकर पोस्ट करें जिससे सफाई मित्रों का सम्मान बढ़े और साथ ही आम लोगों में भी सफाई व्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़े। जल्दी ही शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण होने जा रहा है।
सर्वेक्षण के लिए इसी महीने गाजियाबाद में टीम दौरा करने जा रही है। उससे पहले ही नगर निगम प्रशासन अब शहर को ओर स्वच्छ बनाने की कोशिश में लगा है। इसके लिए ही नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश में लगा है। सेल्फी विद सफाई मित्र कार्यक्रम भी इसी का हिस्सा माना जा रहा है। इससे जहां सफाई कर्मचारी और उत्साहित होंगे, वहीं आम जनता भी सफाई के प्रति जागरूक होगी।